Sandeshkhali news update:संदेशखाली में CBI और NSG का बड़ा एक्शन,ममता सरकार ने CBI जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची

Sandeshkhali news : संदेशखाली में जांच करने गई ईडी टीम पर हमला के मामले में कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने फरवरी में केस दर्ज किया था।जिसके चलते इस मामले का आरोपी शाहजहाँ के आवास और अधिकारिक परिसरो की तलाशी  ली गई.सीबीआई पुख्ता जानकारी मिलने के बाद तालाशी लेने पहुंची थी.

Sandeshkhali news

Sandeshkhali news ED टीम पर हमले का मामला:

केन्द्रीय सुरक्षा बलो एनएसजी के साथ सीबीआई अधिकारी, संदेशखाली ब्लॉक के सरबेरिया इलाके में तलाशी अभियान करने के लिए पहुंची।

Sandeshkhali news के आधार पर सीबीआई अधिकारियों ने बतायें गये घर  पर छपेमारी की.इस घर की पहचान स्थानिय पंचायत सदस्य हफ़ीज़ुल खान के रिश्तेदार के रूप में हुई.

पश्चिमबंगाल का संदेशखाली क्षेत्र एक बार फिर हाई लाइट हो गया है। बता दे कि चुनाव से पहले सीबीआई ने शुक्रवार को छापेमारी की, जिसमें कहा गया था कि टीएमसी नेता के रिस्तेदार घर से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बारामद हुआ.इसके बाद मौके पर बम स्क्वाड पाहुंच गई.क्या कार्यवाही के खिलाफ ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई।सुप्रीम कोर्ट मैं इसकी सुनुवाई 29 अप्रैल को होगी.

Sandeshkhali news : संदेशखाली में चुनाव 1 जून को होनी है।बीजेपी ने इस सीट से संदेशखाली की रेखा पात्र को उम्मीदवर बनाया है.रेखा पात्र संदेशखाली के मास्टरमाइंड शाहजहाँ शेख और उसके गुर्गो की पिदिता है.तीनों अरोपी शाहजहाँ शेख, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार जेल में हैं.

केंद्रीय सुरक्षा बालो के साथ सीबीआई अधिकारी संदेशखाली ब्लॉक के सरबेरिया इलाके में तलाश अभियान शुरू करने के लिए पाहुंची.सीबीआई को पुख्ता जानकारी मिली थी कि काठित आरोपी के घर संदिग्ध वस्तुए मिल सकती है। संदिग्ध का नाम अबू तलेब है जो टीएमसी नेता का करीबी था। सुत्रो के मुताबिक घर के भीतर काई बम और हथियार राखे हुए थे। सीबीआई ने ऑपरेशन को आसान बनाने के लिए एक बम स्कैनिंग मशीन भी लगाई थी।

क्या मिशन में सीबीआई की मदद केंद्रीय सुरक्षा बालो 11 सदाशयी टीम ने की है।

कब क्या हुआ: Sandeshkhali news

5 जनवरी- TMC नेता शाहजहाँ शेख के ठिकानो पर छापेमारी करने गई ईडी टीम पर हमला

8 फरवरी- शेख और उसके समर्थको के खिलाफ महिलाओ का प्रदर्शन

Sandeshkhali news: 9 फरवरी- प्रदर्शन हिंसक हुआ महिलाओ ने शाहजहाँ शेख समर्थक के पोल्ट्री फार्म को जला दी। महिलाओ का दावा था की वे स्थानीय ग्रामीणों से जबरन छीनी गई जमीन पर बने थे। महिलाओ के आरोप है की TMC के लोग गाँव मे घर घर जाकर सर्वे करते हैं। घर मे कोई सुंदर महिला, लड़की या युवा पत्नी दिखती है तो वे उसे पार्टी आफिस ले जाते हैं। महिला को कई रात तक वही रखा जाता है।

12 फरवरी- राज्यपाल ने घटना स्थल का दौरा किया और महिलाओ से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से कहा जब मैंने माताओं और बहनो की बाते सुनी तो मुझे विश्वास नही हुआ कि रविंद्र नाथ टैगोर की धरती पर ये सब हो सकता है।

13 फरवरी- कलकत्ता हिकोर्ट के न्यायधीश अपूर्व सिन्हा ने घटना पर स्वतः संज्ञान लिया और सरकार को एक हप्ते के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया

15 फरवरी- विधानसभा मे हंगामा मुख्यमंत्री ममता बोली अन्याय नही होने दूँगी। तनाव पैदा करने वालो को बक्शा नही जायेगा।

इस मामले मे अब तक 17 लोग गिरफ्तार हुए हैं।

सीबीआई की दावा है कि शाहजहाँ शेख ने कोलकाता के दुकान से कारतूस खरीदे थे। ज़ुल्म की तलाश के दौरन ऐसे ही सबूत मिले थे। सीबीआई के मुताबिक तलाशी के दौरन हथियारो के साथ रसीद भी मिला था.

बीजेपी के प्रवक्ता ने क्या कहा, Sandeshkhali news

भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का शासन है। यहां गुंडे मां बहनो का मंगलसूत्र छीन रहे हैं। शाहजहां शेख जैसा गुंडे को ममता सरकार ने संरक्षण दे रखा है. पश्चिम बंगाल में अराजकता फेल चूका है।

यहां पढ़े hightechkhabar.com

Leave a comment