Rohit Sharma birthday:आज यानी 30 अप्रैल को रोहित शर्मा का जन्मदिन है। वो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। फिलहाल रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं। रोहित शर्मा यानी हिटमैन ने अपने बल्ले से काई ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ना नामुमकिन है। आइए जानें पांच ऐसे ही ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में….
Rohit Sharma birthday :हिटमैन
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं।रोहित शर्मा आज 37वें साल का हो गए हैं।हिटमैन नाम से क्रिकेट जगत में विख्यात Rohith Sharma birthday boy मौजूदा समय में आईपीएल खेल रहे हैं।आईपीएल में पहली बार रोहित शर्मा दफा बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं। फिल्हाल इनके जगह हार्दिक पंड्या को कैप्टन बनाया गया है।मगर फैन्स ये अच्छी तरह जानते हैं कि रोहित शर्मा कप्तान और बाकी कई मामले में सबसे ऊपर है। उनको ने अपने बल्ले की दम पर अच्छे-अच्छे बोलर्स को नाको चने चबवाए हैं।आज रोहित शर्मा के जन्मदिन पर चलिए जानते हैं क्रिकेट में उनके द्वार बन गए पांच ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में….
Rohit Sharma birthday:सिक्सर किंग रोहित शर्मा
आपकी जानकारी के लिए बता दे रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का सिक्सर किंग है
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 597 छक्के लगाए हैं। रोहित ने ये छक्का 472 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जमाया है।इस मामले में वेस्टंडीज का क्रिस गेल दूसरे नंबर पर है।जिन्होनें 483 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 553 छक्के लगाए थे.तीसरा नंबर आता है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का जिन्होनें 524 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 476 छक्के जमाए है.
Rohit Sharma birthday:वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर
Rohit Sharma birthday boy ने वनडे क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज़ को मुश्किल होगा। बता दे याह वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड है रोहित शर्मा के नाम एक वनडे क्रिकेट मैच में 264 रन बनाने का रिकॉर्ड है। ये रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को बनाया था.रोहित शर्मा ने ये पारी 173 गेंदो में खेली थी, जिसके 9 छक्के और 33 चौके जमाए थे.
Rohit Sharma:वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक
हिटमैन ने वनडे फार्मेट में एक या दो नहीं बल्कि 3 बार दोहरा शतक लगाया है।अनहोने ने पहला दोहरा शतक 2 नवंबर 2013 को ही जद थी.तब रोहित शर्मा ने बेंगलुरु के मैदान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 की आतिशी पारी खेली.इस्के ठीक 1 साल बाद यानी 13 नवंबर 2014 को दोबौले शतक जद दे.उनहोने इस बार श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डन में 264 रनो की तबादतोड़ पारी खेली।इसके 3 साल बाद Rohit Sharma Birthday boy का बल्ला एक बार फिर गरजा। हिटमैन ने इस बार करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ा और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए। रोहित शर्मा ने इस फिर से श्रीलंका को शिकार बनाया.उन्हे मोहाली के मैदान पर 208 रन की नबद पारी खेली.
Rohit Sharma birthday:एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौका
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेली 264 रानो की पारी में 33 चौके जमाए थे। हां भी क्रिकेट इतिहास में एक अटूट-सा रिकॉर्ड है। रोहित इस रिकॉर्ड के मामले में टॉप पर जगह बनाया है उसके बाद सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग संयुक्त रुप से काबिज़ है जिन्हों एक पारी में 25-25 चौके लगे हैं।
Rohit Sharma:एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक
रोहित शर्मा अपने बल्ले से धूम मचाते हुए नजर आते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित ने एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यह रिकॉर्ड बनाना हर खिलाड़ी को गर्व की बात होगी। रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि 2019 विश्व कप में हासिल की थी।क्या टूर्नामेंट में भारतीय टीम सेमीफाइनल मैं हारकर बाहर हुई थी .इनके बाद बात करे तो साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 4-4 शतक जमाया है।
और जानकारी के लिए इसे देखें Birthday
hmahindra XUV 3xo https://hightechkhabar.com/mahindra-xuv-3xo/