Jammu Kashmir news live: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने शनिवार शाम को एयर फोर्स के वाहन पर अचानक हमला कर दिया। जिसमें कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सेना ने सर्च अभियान चलाकर आतंकियों की तलाशी शुरु कर दी है।
Jammu Kashmir news live: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को हुए आंतकी हमले में एक जवान शहीद हो गया। इस हमले में पांच जवान घायल हुए थे। जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई। एक जवान गंभीर रूप से घायल है।
यह हमला पुंछ जिले के शाहसितार इलाके में शनिवार को शाम 6 बजकर 15 मिनट पर हुई। सनाई टॉप जा रही सुरक्षा बलों की दो गाड़ियों पर घात लगाकर चार आतंकियों ने हमला कर दिया। इसमें एक वाहन एयर फोर्स का था। हमला करने के बाद आतंकवादी जंगल की तरफ भाग गए, उनके हाथ में एक असॉल्ट राइफल्स थी।
ववायु सेना की स्पेशल गरुड़ फोर्स, आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। बता दे कि पुंछ, राजौरी अनंतनाग लोकसभा अंतर्गत आता है। यहां छठे फेज में 25 मई को चुनाव है।
सेना का बयान: Jammu Kashmir news live
Jammu Kashmir news live: सेना के तरफ से बयान जारी किया गया है कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शाहसितार के पास आतंकियों ने भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला कर दिया। आतंकी हमले में घायल हुए भारतीय वायु सेना के पांच जवानों में से एक जवान की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई, एक और सैनिक की हालत गंभीर है और इलाज़ जारी है बाकी तीन की हालत स्थिर बनी हुई है सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया है कि स्थनीय सैन्य इकाइयों की ओर से क्षेत्र में फिलहाल घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है
काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है।
कैसे हुआ टेररिस्ट अटैक?
आतंकी हमला शनिवार शाम करीब 6:15 बजे हुआ जब जवान अपने वहां से वायु सेवा के अड्डे पर लौट रहे थे।
भारतीय वायु सेवा के काफिले में शामिल ट्रैकों में से एक को हमले का सबसे अधिक खामियाजा भुगतना पड़ा और कई गोलियां उसकी विंडस्क्रीन और बगल में लगी अधिकारियों की कहना है कि एके असाल्ट राइफलो से लैस आतंकवादी पास के जंगलों में भाग गए हैं।
अधिकारियों का संदेह है कि इसी आंतकी संगठन ने पिछले साल 21 दिसंबर को पास के बफुलियाज में सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए थे और तीन अन्य घायल हो गए थे।
व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान शुरू Jammu Kashmir news live:
उन्होंने बताया कि सी और पुलिस को इलाके में भेज दिया गया है, और आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया है संदिग्ध व्यक्तियों की आवा जाही के बारे में गोपनीय जानकारी मिलने के आधार पर अर्धसैनिक वालों की सहायता से पुलिस शुक्रवार से पुलिस शहर में तलाशी ले रही थी लेकिन अधिकारियों ने कहा कि इस तरह से अभियान का दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था।jammu kashmir news live
पूछ में पिछले 2 सालों में कुछ बड़े आतंकवादी हमले
निकटवर्ती राजौरी के साथ सीमावर्ती पूछ जिले में पिछले दो सालों में कुछ बड़े आतंकवादी हमले हुए हैं जो इस क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों की वापसी का संकेत है जबकि एक बार इस क्षेत्र को आतंकवाद मुक्त कर दिया गया था और 2003 से 2021 के बीच यहां शांति थी इस साल चुनाव को देखते हुए यह सब आतंकवादी घटना का अंजाम दे रहे हैं।
Jammu Kashmir news live पर राहुल गांधी ने घटना पर जताया दुख
उधर घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुख जाते हैं राहुल गांधी ने एक पर पोस्ट करके कहा कि जम्मू कश्मीर के पूछ में हमारी सेवा के काफिले पर करना और दुशासी आतंकी हमला बहुत ही शर्मनाक है शहीद जवान को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोक संतप्त परिजनों को संवेदना व्यक्त करता हूं हमले में घायल जवानों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
इसे भी पढ़े: Sandeskhali news