एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर इजराइल के विदेश मंत्री से बात की,कल के घटनाक्रम पर चिंता जतायी। भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने रविवार को ईरानी समकक्ष हुसैन अमीरअब्दुल्लाहियन और इजराइली समकक्ष , काट्ज़ से टेलीफोन पर बातचीत की।iran Israel war
1 अप्रैल को दमिश्क में ईरानी दूतवास संदिघ, इजरायली हवाई हमले में ईरान के दो जनरल साहित क्रांतिकारी गार्ड के सात कर्मियों के मारे जाने के घटना के जवाब में शनिवार रात ईरान ने इजराइल पर ड्रोन और मिसाइले दाग दी।
भारत ने इस खतरे पर चिंता जताते हुए दोनों देशो से तुरंत संघर्ष रोकने की अपील की है। भारतीय दूतवास भारतीय समुदाय के संपर्क में है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से अत्यंत चिंता में है। इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का खतरा है मंत्रालय की यह जारी बयान में कहा गया है कि हम तनाव को तत्काल कम करने संयम रखने, हिंसा से दूर रहने और नीति के रास्ते पर लौटने की अपील करते हैं।भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइल या ईरान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी। भारत ने वहा पहले से मौजूद लोगो को सतर्क रहने की सलाह दी।ईरान की सेना ने शनिवार को होर्मुज जलडमरूमध्य के पास इज़राइल से जुडे एक मालवाहक जहाज को अपने कब्ज़े में ले लिया था। जहाज पर चालक दल के 17 भारतीय सदस्य सवार थे।पुर्तगाल झंडे वाले जहाज एमएससी सीरीज पर सवार भारतीयों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारत ईरान के संपर्क में है , ईरान के हमले के बाद इजरायली सेना ने कहा है कि उसने और उसके सहयोगियों ने ईरान द्वारा दागे गए 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों को बीच में ही नष्ट कर दिया।iran Israel war
अमेरिका के राष्ट्रपति ने क्या बोला(Iran Israel war)
Iran Israel war पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बेंजामिन नेतन्याहू से शनिवार को फोन पर बात की। बाइडेन ने कहा कि हमने सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में इजरायल की मदद की, तैनाती और हमारे जवानों के कौशल के करण लगभग सभी ड्रोन और मिसाइल मार गिराने में इजराइल की मदद कर पाए हैं। ईरान और इजराइल के बीच वार मे अमेरिका ने कहा है हम इजराइल के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। जो बाइडेन ने कहा है कि मैंने अपनी टीम को इजराइल के नेताओं के संपर्क में रहने को कहा है।जो बाइडेन ने कहा है कि हमने अपनी सेना या कैम्पो पर हमले नहीं देखे हैं लेकिन हम सभी खतरों के प्रति सतर्क रहेंगे और हमारे लोगो की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कार्यवाहियां करने मे संकोच नहीं करेंगे।
कौन से देश हैं किसके साथ?
ईरान के साथ अरब के लगभग सभी देश हैं तथा वही इजराइल के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। और वही अभी पश्चिमी देशों का कुछ पता नहीं है। वहीं ईरान के तरफ से किये गए ड्रोन हमले से भी इजराइल को बचाने मे अमेरिका की मदद मिली है।ईरान और इजराइल के बीच वार मे ख़बर के मुताबिक यह पता चला है की ईरान के तरफ से किये गए ड्रोन हमले मे लगभग सभी ड्रोन को मार गिराया गया है। अमेरिका , इजराइल की हर मदद करने का प्रयाश कर रहा है। इसी के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी दोनों देशों से शांति बनाने की अपील की है। वही अमेरिका पूरी मजबूती के साथ इयजराइल के साथ खड़ा है। पश्चिमी देशों से अभी कोई खबर नही आई है, जिससे यह कहा जा सके की और कौन से देश इजराइल के साथ हैं। इस घटनाक्रम के प्रति भारत की चिंता जाहिर है और वह शांति और सुरक्षा की दिशा में कदम बढ़ाने की अपील कर रहा है।iran Israel war