त्रिपुरा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। त्रिपुरा बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE Result 2024)अगरतला ने आज दोपहर 12:00 बजे के अपने आधिकारिक वेबसाइट 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किया है, जिनका इंतजार 38 हज़ार से अधिक स्टूडेंट्स कर रहे थे। इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 87.54% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं।
Table of Contents
Tripura Boards 10th-12th Result 2024 Declared:
TBSE Result 2024 (त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) ने 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है, वे कैंडिडेट्स जिन्होंने त्रिपुरा बोर्ड की इन दोनों में से किसी भी कक्षा की परीक्षा दी है, वें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम चेक करने के लिए निम्न में से किसी एक वेबसाइट पर जाना होगा..
Tbse.tripura.gov.in , Tripurainfo.com
इसके साथ ही माध्यमिक उच्च माध्यमिक कक्षा का परिणाम देखने के लिए आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा मार्च महीने हुईं थीं, परीणाम मई में यानी अब जारी हुआ है।
TBSE Result 2024,कैसे चेक करे त्रिपुरा बोर्ड रिज़ल्ट
- परिणाम देखने के आप इस स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें। इसके लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट tbse.tripura.gov.in पर या Tripurainfo.com
- यहां पर आपका Tbse result 2024 का लिंक मिल जायेगा। यहां पर आप को tbse 10th result 2024 या tbse 12th result 2024 का लिंक मिल जायेगा, आपको जिस क्लॉस का परिणाम देखना है उस लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने से एक नया पेज खुलेगा, उसमे अपना डिटेल्स भरने है जैसे रोल नंबर इत्यादि।
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा इस पेज अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं।
- चेक करने के बाद आप चाहे तो प्रिंट करके हार्डकॉपी रख सकते हैं आगे काम आयेगी।
ध्यान दें कि जो नवीनतम ऑनलाइन परिणाम देख रहे हैं वह प्रोविजनल मार्कशीट हैं, मूल मार्कशीट विद्यालय से मिलेगा।जब स्कूलों से ओरिजिनल मार्कशीट मिल जाए तो प्रोविजनल मार्कशीट से अवश्य मिला ले।
Madhyamik (10th Standard) Examination Result 2024 Click Here For Result
Higher Secondary (+2 Stage) Examination Result 2024 Click Here For Result
TBSE Result 2024: स्टूडेंट्स मार्क्स से संतुष्ट ना हो तो करे ये काम
यदि कोई स्टूडेंट्स अपने परिणाम या प्राप्तांक से संतुष्ट नही है तो अपने कॉपियो की रिचेकिंग या स्क्रूटनी और फिर से जांच के लिए आवेदन कर सकेंगे इससे संबंधित सूचना नतीजे जारी होने के बाद Tbse की आधिकारिक वेबसाइट,tbse.tripura.gov.in पर की जायेगी।
Related Post 👉 Indian Navy Agniveer