एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को आईपीएल 2023 के लिए फेयरप्ले ऐप अवैध स्ट्रीमिंग के मामले में प्रचार के चलते तमन्ना भाटिया से सवाल पूछे जाएंगे। तमन्ना भाटिया को गवाह के तौर पर तलब किया है।
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया न्यूज:
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को मुंबई पुलिस ने तलब किया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें पेशी के लिए 29 अप्रैल को बुलाया है। खबर है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से पुछताछ करनी है। इसे पहले अभिनेता संजय दत्त को भी पुलिस ने तलब किया था,अभिनेता संजय दत्त व्यस्त रहने के कारण आगे की डेट मांगे हैं।
समाचार ANI के अनुसार फेयर प्ले एप पर आई पी एल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के कथित तौर के प्रचार के चलते एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से सवाल पूछे जायेंगे, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को विटनेस के तौर पर पुलिस ने तलब किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है की यह एप महादेव आनलाइन गेमिंग और बेटिंग एप की सहायक एप है।समाचार है की इसके चलते वायकाम को करोडो रुपये का नुकसान हुआ था।
इस संबंध मे एक्टर संजय दत्त को 23 अप्रैल को पुलिस ने तलब किया था। लेकिन वह पेस नही हुए, संजय दत्त ने अपना बयान दर्ज करने के लिए नई तारीख की मांग की थी, और कहा था की वह उस तारीख पर भारत मे नही थे। इसी मामले मे महाराष्ट्र साइबर सेल ने सिंगर बादशाह, जैकलिन फर्नांडिस के मैंनेजर का बयान दर्ज कर लिया है।
तमन्ना भाटिया का जन्म और पढाई -:
तमन्ना भाटिया का जन्म- 21 दिसम्बर 1989 मे मुंबई मे हुआ था। तमन्ना भाटिया हीरा वैपारि संतोष और रजनी भाटिया की बेटी हैं। तमन्ना भाटिया अपनी स्कूली शिक्षा मनेकजी कूपर एडुकेशनल स्कूल मुंबई से पूरी की है।
तमन्ना भाटिया का कैरियर :
तमन्ना ने अपने कैरियर की शुरुआत सन् 2005 मे 15 वर्ष की उम्र मे फिल्म चाँद सा रोशन चेहरा से की थी। लेकिन यह फिल्म बॉक्स आफिस पर बुरी तरह फ्लाप हुई थी। इसी साल वो अपने तेलगु सिनेमा कैरियर की शुरुआत फिल्म श्री से की लेकिन यह फिल्म भी कुछ खास नही चली।
तमन्ना भाटिया की फिल्म हैप्पी डेज और कोल्लारी की सफलता उन्हे तेलगु और तमिल सिनेमा की सफल अभिनेत्री बना दिया। इसी के साथ उन्हे पहली बार फिल्म फेयर अवार्ड साउथ मे सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेत्री का नामांकन भी मिला था। उन्होंने साउथ सिनेमा के साथ साथ बालिवुड मे भी कदम रखा और कई बड़े अभिनेता के साथ काम भी किया लेकिन उनको बालिवुड मे कोई ज्यादा सफलता नही मिली।